उत्तराखण्ड
धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में लगी 6 प्रस्ताव पर मुहर..
देहरादून, राज्य केबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में आए 6 मामले
ओली को वर्ल्ड क्लास स्कीम का हिस्सा बनाने के लिए ओली विकास प्राधिकरण बनाया गया
उधमसिंह नगर में गैस आधारित पावर प्लांट पर वैट शून्य किया गया,
बद्री केदार का मास्टर प्लान के तहत दीवारों पर कलाकृतियों को बनाने की मिली मंजूरी, मास्टर प्लान तैयार करने वाली कंपनी को दिया गया काम
आई एन आई डिजाइन स्टूडियो को दिया गया काम