Connect with us

आबकारी

बिना बताए कहां चले डीईओ….? औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले आबकारी अधिकारी, डीएम ने की सख्त कार्रवाई….

चमोली। जिले में सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सख्त रुख अपनाया है। डीएम संदीप तिवारी ने आबकारी विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जहां जिला आबकारी अधिकारी समेत दो अन्य कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। इस लापरवाही से नाराज डीएम ने अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने गैरहाजिर पाए गए जिला आबकारी अधिकारी के एक दिन का वेतन काटने के साथ ही उनकी सर्विस ब्रेक करने का आदेश दिया। वहीं, अनुपस्थित कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश भी जारी किए गए। डीएम ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी इस तरह के निरीक्षण जारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त गढवाल ने की चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा।

आबकारी विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में

गौरतलब है कि आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली लंबे समय से संदेह के घेरे में रही है। कई जिलों में देखा गया है कि आबकारी अधिकारी ओवर रेटिंग और अन्य अनियमितताओं पर चुप्पी साधे रहते हैं। सरकारी कार्यों में हीलाहवाली के चलते आबकारी विभाग की छवि खराब हो रही है।

चमोली जिले में आबकारी अधिकारी की गैरमौजूदगी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सिस्टम बेलगाम होता जा रहा है। इससे पहले भी कई जिलों में आबकारी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकारी दायित्वों का सही ढंग से पालन न करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सिलक्यारा की टनल हुई ब्रेकथ्रू , सीएम धामी ने टनल का नाम बाबा बोकनाथ के नाम पर रखने की की घोषणा.

कार्रवाई से सरकारी महकमों में हड़कंप

डीएम की इस कार्रवाई से सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी ने अन्य विभागों के अधिकारियों को भी चेतावनी दी है कि वे समय पर अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहें और जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जिले में सरकारी कार्यों में लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस औचक निरीक्षण से साफ है कि प्रशासनिक अमला अब लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के मूड में है। इससे अन्य सरकारी विभागों को भी एक स्पष्ट संदेश मिल गया है कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

More in आबकारी

Trending News

Follow Facebook Page