Connect with us

Uncategorized

टोक्यो ओलंपिक: वैश्विक महामारी पर जीत का उत्सव

कोरोना महामारी की बड़ी चुनौती के बीच टोक्यो में हुए 32वें ओलंपिक खेलों का सफल आयोजन संपन्न हुआ। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बॉक ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के समापन की औपचारिक घोषणा की। इन खेलों में 339 स्पर्धाओें में 11 हजार से ज्यादा एथलीटों ने भाग लिया जिसने पूरी दुनिया को एकजुटता का संदेश दिया। समापन समारोह में दस भारतीय एथलीटों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्लोबल इंवेस्टर समिट उत्तराखंड का दिल्ली में हुआ कर्टेन रेजर, ITC ने 5000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया

कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया ने समापन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई की। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों ने जहां पारंपरिक पोशाक पहनी वहीं वे समापन समारोह में ट्रैक सूट पहने दिखाई दिए। वह तिरंगा लिए सबसे आगे चल रहे थे। भारत 7 पदक के साथ 48वें स्थान पर रहा, जो उसका ओलंपिक इतिहास में सबसे शानदार प्रदर्शन है। भारत की ओर से जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण, भारोत्तोलक मीराबाई चानू और कुश्ती में रवि कुमार दहिया ने रजत पदक दिलाया। वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, पहलवान बजरंग पूनिया, मुक्केबाज लवलिना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता।