Connect with us

आबकारी

सरकार की मितव्ययिता को पलीता लगा रहा राज्य का आबकारी महकमा…

देहरादून, राज्य सरकार फिजूल खर्ची से बचने के लिए पहले ही सभी विभागों को बैठक होटल में न करने के निर्देश जारी कर चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी सूबे का आबकारी महकमा सरकार की मितव्ययिता को पलीता लगाने का काम कर रहा है।। आलम यह है कि हजारों और लाखों रुपए खर्च करके अधिकारियों की बैठक होटल में की जा रही है जिस पर पहले से ही सरकार के द्वारा रोक लगाई हुई है ।। एक तरफ सरकार घाटे से मुनाफे की तरफ आने के लिए तमाम चीजों में कटौती कर रही है तो वहीं राज्य का आबकारी महकमा सरकार के आदेशों के इतर अपने अनुसार व्यवस्थाओं को तोड़ मरोड़ रहा है।। राजधानी देहरादून में आबकारी विभाग की बैठक राजपुर रोड स्थित एक होटल में आहूत हुई जिसमें तमाम अधिकारी मौजूद रहे।। दो दिवसीय बैठक में पहले दिन 11 बजे प्रदेश में स्थित समस्त आसवनियों, ब्रुवरी, एफ०एल०एम०-3 अनुज्ञापी उत्तराखण्ड की बैठक हुई, उसके बाद 12.30 बजे प्रदेश स्थित समस्त बी०डब्ल्यू०एफ० एल0-2/2बी/2एस/2 डब्ल्यू बॉण्ड अनुज्ञापी उत्तराखण्ड की बैठक हुई, आज दूसरे दिन 11बजे से प्रदेश स्थित समस्त बार/ क्लब बार अनुज्ञापी उत्तराखण्ड की बैठक हुई जबकि 2 बजे से प्रदेश के समस्त देशी/विदेशी मदिरा / बीयर दुकानों के फुटकर अनुज्ञापियो के साथ बैठक हुई।। लेकिन होटल में बैठक करना किसी के गले नहीं उतर रहा है।। यदि इसी प्रकार आबकारी महकमा अपनी मनमानी करता रहा तो वह दिन दूर नहीं की सरकार के मितव्ययिता के दावों को अन्य विभाग भी ठेंगे पर रखने लग जाएंगे।।

More in आबकारी

Trending News

Follow Facebook Page