उत्तराखंड
एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन को ब्लैक लिस्टेड बता कर फैलाई जा रही सनसनी…अब कंपनी छवि धूमिल करने के मामले में लेने जा रही कोर्ट की शरण…
देहरादून, प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार सरकार की ओर से आधुनिक उपकरण खरीदे जा रहे हैं जिससे राज्य की आवाम को खासा फायदा भी हो रहा है लगातार करोड़ों रुपए के उपकरणों की खरीद के बाद राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार आया है। हाल ही में राज्य में खरीदे गए एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन का मामला यूं तो समय-समय पर चर्चाओं का विषय बना रहा लेकिन मशीनों की स्थापना के बाद सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने आ रहे लोगों को उसका खासा फायदा भी मिल रहा है।। समय के साथ आधुनिक मशीनों के दामों में भी इजाफा हुआ जिससे सरकार को खरीदारी में खासी मशक्कत भी करनी पड़ी, लेकिन अब मशीनों की स्थापना होने के बाद राज्य के लोग उसका भरपूर लाभ भी ले रहे हैं।। जो लोग पूर्व में प्राइवेट अस्पतालों में उपचार के लिए मजबूर होते थे अब उन्हें प्राइवेट अस्पतालों से बेहतर उपचार सरकारी अस्पतालों में ही मिल रहा है दरअसल आज एनएसथीसिया वर्क स्टेशन को लेकर छिड़ी जंग के बीच कई बड़े खुलासे भी हुए।। एनएसथीसिया वर्क स्टेशन को लेकर उठाए सवालों के बीच अब सप्लाई करने वाली कंपनी भी बड़ी कार्रवाई करने तैयारी कर रही है।। बताया जा रहा है कि वर्क स्टेशन को ब्लैक लिस्ट बता का सनसनी फैलाने कर षड्यंत्र रचने वालों भी सिस्टम के रडार पर है जिन पर कार्रवाई हो सकती है।।