Uncategorized
घोटाला…. कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, MRI मशीन का जिन फिर निकला बोतल से बाहर….
देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने स्वास्थ्य विभाग के बड़े घोटाले का खुलासा किया है उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में लगातार घोटालेबाजों को सरकारी संरक्षण मिल रहा है जिसका खामियाजा आम आदमी भुगतने को मजबूर है।। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कुंभ मेले और दून मेडिकल कॉलेज में ली गई एमआरआई मशीन चाइनीज है जो करोड़ों रुपए अतिरिक्त दे कर खरीदी गई है।। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के द्वारा ही पहले चाइनीस पटाखे और होली में रंग ना खरीदे जाने की लोगों से अपील की थी लेकिन खुद करोड़ों रुपए की चाइनीस एमआरआई मशीन खरीद कर अपनी बातों से पलट गई है उन्होंने रिटायर्ड जज की कमेटी से m.r.i. खरीद की जांच की मांग की है जिससे लोगों के सामने एम आर आई मशीन खरीदारी की हकीकत आ सके।। आपको बता देंगी हरिद्वार महाकुंभ में बोस्टन कंपनी की एम आर आई मशीन क्रय की गई थी जिसको लेकर सवाल भी खड़े हुए थे जिसके बावजूद दून मेडिकल कॉलेज में भी यही मशीन पुराने क्रय आदेश पर किराए की जो अब विवादों से गिरती दिखाई दे रही है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के विभागों में भारी अनियमितता है जिनकी जांच चल रही है ऐसे में उन्हें नैतिकता आधार पर तब तक अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए जब तक उनकी जांच गतिमान है।।