Connect with us

Uncategorized

स्वास्थ्य विभाग में पद सृजन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म, मुलाजिम के प्रभाव से व्यवस्था सवालों के घेरे में…

उत्तराखंड – स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विंग में अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी का एक और मामला सामने आया है। विभाग के कुछ मुलाजिम अपनी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नए पदों का सृजन करवाने में जुटे हैं। यह मामला तब और गंभीर हो गया जब पता चला कि यह फेरबदल केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली व्यवस्थाओं में किया जा रहा है, जो कि नियमों के खिलाफ है।

जानकारी के अनुसार, विभाग के अधिकारियों ने एक नई पद सृजन प्रक्रिया के लिए फाइल चलाई थी, लेकिन इस पर कई स्तरों पर आपत्तियां दर्ज की गईं। कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बदलाव को अव्यवहारिक बताते हुए सवाल उठाए, क्योंकि देश के किसी भी राज्य में ऐसा कोई पद मौजूद नहीं है। इसके बावजूद, कुछ प्रभावशाली मुलाजिम इस फाइल को मंजूरी दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत।

अब यह मामला फिर से गरमा गया है, और ताजा अपडेट के अनुसार, फाइल को टर्न डाउन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि उच्च स्तर पर इस प्रस्ताव को खारिज करने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के इस कदम ने सरकार और प्रशासन में भी हलचल मचा दी है, क्योंकि यदि यह प्रस्ताव पास हो जाता, तो अन्य राज्यों में भी इसी तरह की मांगें उठ सकती थीं।

यह भी पढ़ें 👉  126 नव चयनित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र

सरकारी तंत्र में इस प्रकार की मनमानी और नियमों के उल्लंघन को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। विभाग से जुड़े कई कर्मचारी इस फैसले के विरोध में हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इस प्रस्ताव को पूरी तरह से खारिज कर दिया जाएगा।

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page