Uncategorized
दून अस्पताल में पटरी से उतरती व्यवस्था ने खोली सिस्टम की पोल…..टूटी व्हीलचेयर पर महिला मरीज के पैर पकड़ कर लाने को मजबूर..
देहरादून, दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की हालत लगातार बद से बत्तर होती चली जा रही है जहां मरीजों को बेहतर उपचार दिए जाने के दावे होते हैं तो वही फोटो वीडियो अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोल रही है।। बीते रोज दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की इमरजेंसी में इलाज कराने आई महिला मरीज को टूटी व्हीलचेयर पर पैर पकड़ कर लाया जा रहा है जो बताता है कि अस्पताल की व्यवस्था कितनी बेहतर तरीके से संचालित हो रही है जहां एक तरफ अधिकारी अस्पताल के स्टाफ से ही मरीज को लाने ले जाने में मदद करने के लिए नसीहत देते हैं लेकिन टूटी व्हीलचेयर पर महिला मरीज को लाना बता रहा है कि इलाज तो दूर की बात है मरीज को लाने ले जाने की ही सुविधा तो पहले सही कर दो।।