उत्तराखंड
अंधेर नगरी….चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के मुलाजिम आरटीआई का भी उड़ा रहे मखौल…
देहरादून, उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के मुलायम जहां पूरे सरकारी सिस्टम कोई ठेंगा दिखा रहे हैं तो वहीं आरटीआई जैसी महत्वपूर्ण संस्था के अंतर्गत आने वाली व्यवस्थाओं का भी मखौल उड़ाना उनके लिए अब कोई बड़ी बात नहीं रह गया है ।।। आरटीआई के तहत सूचना मांगने पहुंच रहे लोगों को शुल्क जमा करने के नाम पर भी टेहलाय जा रहा है जिससे पहले ही लोगों का मनोबल टूट जाए और आरटीआई से यह मुलाजिम बच जाए।। दरअसल आरटीआई में तमाम तरीके के प्रावधान शुल्क जमा किए जाने को लेकर किए गए हैं जिसमें नकद शुल्क की व्यवस्था भी है लेकिन चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में तैनात मुलाजिम पहले अधिकारियों से पत्र को मार्क करा कर लाने की नसीहत दे रहे हैं और उसके बाद ही भुगतान जमा कर रसीद देने की बात कर रहे हैं जिससे लोगों में इस बात को लेकर भी खासी नाराजगी है कि जब सभी जगह सूचना अधिकार को लेकर मुलाजिम तैनात किए गए है तो फिर मार्क कराने की यह नई व्यवस्था किसने शुरू करा दी।। चिकित्सा शिक्षा विभाग में एक कहावत बिल्कुल सही बैठती है कि सैया भए कोतवाल तो फिर डर कहे का। जिन लोगों ने कार्रवाई करनी है वही लोग जब संरक्षण दिए हो तो फिर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरटीआई जैसी महत्वपूर्ण संस्था के द्वारा बनाए गए नियमों का यह कितना पालन करा रहे हैं।।