Connect with us

उत्तराखण्ड

राजधानी दून में निकली राज्य स्तरीय जागरूकता रैली, युवा शक्ति से लेकर जनभागीदारी तक मजबूत अभियान

दून में निकली राज्य स्तरीय जागरूकता रैली

राजधानी देहरादून में उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग और उत्तराखण्ड सरकार ने 1 दिसम्बर 2025 को राज्य स्तरीय जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली का प्रमुख उद्देश्य था कि समाज के हर वर्ग को यह संदेश मिल सके कि एचआईवी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है “सही जानकारी और समय पर जांच”। दरअसल, भारत सरकार की “Overcoming Disruption, Transforming the AIDS Response” थीम के संदेश को समाज तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के लिए गांधी पार्क, देहरादून से विशाल जागरूकता रैली का शुभारंभ हुआ। इस रैली को अपर परियोजना निदेशक डॉ. अमित शुक्ला, उप निदेशक (वित्त) महेंद्र कुमार, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी एवं यूथ रेडक्रॉस समिति से डॉ. अनिल वर्मा, तथा IEC अनिल सती ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी पहुंचे हल्द्वानी, पूर्व अर्धसैनिक सम्मेलन करी शिरकत

रैली गांधी पार्क से प्रारंभ होकर घंटाघर, दर्शनलाल चैक, दून चैक, बुद्धा चैक, परेड ग्राउंड से गुजरते हुए पुनः गांधी पार्क में सम्पन्न हुई। मार्गभर छात्रों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवियों और नागरिकों ने एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने वाले नारे, पोस्टर और बैनर के माध्यम से जनसंदेश दिया।

युवा शक्ति से लेकर जनभागीदारी तक मजबूत अभियान


इस राज्य स्तरीय जागरूकता रैली में देहरादून जिले के विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों भारत स्काउट एवं गाइड, नर्सिंग कॉलेजों, एनएसएस इकाइयों, व्यावसायिक कॉलेजों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई। आगामी महीनों में भी उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा विभिन्न जिलों में जागरूकता कार्यक्रम, सामुदायिक संवाद, स्वास्थ्य शिविर और परामर्श गतिविधियों का आयोजन जारी रहेगा। वहीं इस राज्य स्तरीय रैली ने यह भी संदेश दिया कि उत्तराखंड एचआईवी/एड्स के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ खड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पर शीत ऋतु पड़ेगी भारी, शीतलहर को लेकर कितनी तैयारी ?

जागरूकता, जांच, उपचार और सहयोग इन्हीं चार स्तंभों पर आधारित है वह प्रयास, जिसमें समाज का हर व्यक्ति अपनी भूमिका निभा सकता है। यह रैली न केवल एक सफल आयोजन थी, बल्कि एक सामूहिक संकल्प भी कि उत्तराखंड एचआईवी मुक्त समाज की दिशा में निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page