उत्तराखंड
SSP देहरादून ने अपनाया सख्त रवैया, अपराधियों के मंसूबों को नाकाम कर रही दून पुलिस
देहरादून जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते आज बुधवार 4 दिसंबर की सुबह से ही पुलिस द्वारा पूरे जिले में कड़ी चैकिंग करी जा रही है। पुलिस चैकिंग के दौरान रायवाला पुलिस ने कोतवाली गेट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश को जाने वाली सड़क पर एक लाल रंग के KUV 100 वाहन को रोककर चैक किया, तो वाहन में बेताबनाथ पुत्र स्व0 रोशन नाथ निवासी काली की ढाल सपेरा बस्ती ऋषिकेश जिला देहरादून उम्र 35 वर्ष तथा उसकी पत्नी श्रीमती बरखा (पत्नी बेताब नाथ) उपरोक्त सवार थे। पुलिस द्वारा वाहन की डिग्गी चैक करने पर उसमें से संरक्षित प्रजाती के 14 छोटे-बडे कछुए बरामद हुए, जिनके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर कार सवार दम्पत्ति न तो कोई सन्तोषजनक जवाब ही दे पाये और न ही उनसे सम्बन्धित कोई वैध कागजात ही दिखा पाये।
अपराधियों के मंसूबों को नाकाम कर रही दून पुलिस
चैकिंग के दौरान जब पुलिस ने अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करी तो अभियुक्त बेताबनाथ द्वारा बताया गया कि वह कबाड़ी का काम करता है तथा इन कछुओं को उसने नजीबाबाद निवासी एक व्यक्ति से खरीदा था। इन कछुओं को स्थानीय खरीदारों को मंहगे दामों में बेचकर वह खासा मुनाफा कमाने की फिराक में था। वहीं, पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली रायवाला पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।





