Connect with us

आबकारी

शहर के प्रभावशाली loulou रेस्टोरेंट में आबकारी विभाग की छापेमारी, जवाब देने से कतरा रहे अधिकारी… दबाव में ना हो जाए खेल….

देहरादून: राजधानी देहरादून के एक नामचीन रेस्टोरेंट ‘loulou में आबकारी विभाग की छापेमारी ने शहर में हलचल मचा दी है। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में अवैध रूप से मदिरा भरने और उसके व्यापार की गोपनीय सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। हालांकि छापेमारी तो हुई, लेकिन इस पूरे मामले में विभागीय अधिकारी मीडिया से साफ तौर पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, loulou रेस्टोरेंट जैसे प्रतिष्ठान पर कार्रवाई करने के बाद जिस तरह की चुप्पी विभाग ने साध रखी है, उससे कई सवाल उठने लगे हैं। एक ओर सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी अधिकारी कार्रवाई में पक्षपात न करे और कानून सभी पर समान रूप से लागू हो, वहीं दूसरी ओर इस मामले में पारदर्शिता की कमी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ,शहरवासियों को मिली नई सौगात

शहर के लोगों का मानना है कि किसी भी नामचीन या प्रभावशाली रेस्टोरेंट पर कार्रवाई के बाद अगर प्रशासन खुद जवाब देने से बचता है, तो इससे यह संदेह और गहराता है कि कहीं न कहीं दबाव में आकर कार्रवाई को ढका जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ,शहरवासियों को मिली नई सौगात

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि विभाग के भीतर आखिर किसके इशारे पर यह ‘खेल’ चल रहा है? क्या वाकई रेस्टोरेंट संचालकों को बचाने की कोशिश हो रही है? जनता को जवाब चाहिए, और यह जिम्मेदारी सरकार और विभाग दोनों की बनती है कि वे पारदर्शिता के साथ मामले का खुलासा करें और दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई करें।

More in आबकारी

Trending News

Follow Facebook Page