Connect with us

उत्तराखंड

बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के ख़िलाफ़ सदन से सड़क पर पहुँचें विधायक……

राजधानी देहरादून में आज दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक नाबालिक लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। कांग्रेस विधायकों को जैसे ही घटना का पता चला सभी‌ विधायक सदन की‌ कार्यवाही को छोड मौके पर पहुँचे जहां उन्होंने क़ानून व्यवस्था के ख़िलाफ़ नाराज़गी व्यक्त की। घटना पर कांग्रेस के विधायको का कहना है कि नाबालिक से काम कराया जा रहा था जिसकी भनक तक पुलिस को नहीं थी। साथ ही कांग्रेस ने रेप के बाद हत्या करने का अंदेशा भी व्यक्त करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि एक नाबालिक लड़की ने आत्महत्या की है यह बिहार के रहने वाली है जो फ्लैट के काम करती थी। आज अचानक उस लड़की ने आत्महत्या कर ली है। अभी मामले की जांच की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं, फ्लैट में रहने वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कांग्रेस के तमाम विधायक घटना स्थल से लेकर थाना नेहरू कालोनी पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित पक्ष को न्याय दिये जाने की बात कही । उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार का लॉ एंड ऑर्डर फेल हो चुका है जिसको लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है लेकिन क़ानून व्यवस्था ही है जो सुधारने का नाम नहीं ले रही है। विपक्ष के विधायकों का सदन की कार्रवाई को छोड़ कर सड़क पर आने को मजबूर होना पड़ा जो बताता है कि क़ानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष में कितनी नाराज़गी है

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page