Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की एमडीएमए ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश, नेपाल-मुंबई तक फैला नेटवर्क ध्वस्त

देहरादून, 15 जुलाई 2025 — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत उत्तराखंड एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नानकमत्ता क्षेत्र में एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मुख्य सरगना कुनाल राम कोहली को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री से 126 लीटर प्रतिबंधित कैमिकल, 28 किलो रसायन और 7.41 ग्राम तैयार एमडीएमए बरामद किया गया।

एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस के सहयोग से की। डीजीपी दीपम सेठ ने टीम को ₹1 लाख के पुरस्कार की घोषणा की है। गिरफ्तार कुनाल कोहली कई राज्यों में NDPS एक्ट के तहत वांछित था और मुम्बई, उत्तराखंड व नेपाल में ड्रग सप्लाई नेटवर्क चला रहा था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह पिथौरागढ़ और चम्पावत में मुर्गी फार्म की आड़ में एमडीएमए तैयार कर रहा था, जिसे मुंबई भेजा जाता था।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम के निर्देश - छद्म भेषधारियों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि शुरु होगा

डीजीपी सेठ ने बताया कि यह कार्रवाई केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है, बल्कि आरोपियों की अवैध संपत्तियों की जांच कर उन्हें जब्त किया जा रहा है। PIT-NDPS के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है ताकि लंबे समय तक अपराधियों को जेल में रखा जा सके।

प्रेस वार्ता में उन्होंने आगे बताया कि राज्य में प्रीकर्सर कैमिकल्स की खपत पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। 44 इकाइयों की पहचान कर ली गई है जो इन कैमिकल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा, 172 फार्मास्यूटिकल कंपनियों की भी जांच की जा रही है जो ‘शेड्यूल-H’ ड्रग्स का उत्पादन करती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नरेंद्रनगर में बड़ी कामयाबी, 3.45 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

अब प्रत्येक थाने को ड्रग डिटेक्शन किट भी उपलब्ध कराई गई है जिससे संदिग्ध पदार्थों की प्राथमिक जांच मौके पर ही हो सकेगी।

यह कार्रवाई उत्तराखंड को ड्रग्स से मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जो राज्य में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के लिए कड़ा संदेश है।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page