आबकारी
अवैध शराब की तस्करी पर आबकारी महकमा सख्त, 50 हजार की अवैध शराब पकड़ी…
देहरादून के आबकारी विभाग की सेक्टर-1 की टीम ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 शराब रुपये की अवैध शराब बरामद की। यह कार्रवाई आबकारी प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर मिश्रा ने संयुक्त टीम के साथ की। मिली जानकारी के अनुसार, सूचना पर टीम ने सहारनपुर मार्ग पर स्थित एक गाड़ी संख्या UK 07 CB 14207 Bolero Pickup पर छापा मारा। वाहन के ड्रमों के बीच चेंबर बनाकर छिपाई गई 50 पेटी व्हिस्की (Chandigarh for sale) और 08 पेटी राजस्थानी XXX रम बरामद की गई।
गाड़ी से बरामद शराब की बोतलें प्लास्टिक की थीं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें शराब की सप्लाई तिलकराम नाम के व्यक्ति ने दी थी, और देहरादून में उन्हें देने के लिए भेजा गया था।
आरोपियों की पहचान दिनेश बाल (50), निवासी रिठानी गांव, मेरठ और दिनेश (30), निवासी फिटकरी, मेरठ के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 63 और 72 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विभाग ने शराब की आपूर्ति करने वाले तिलकराम और सुनित की तलाश शुरू कर दी है।