आबकारी
राजधानी में नकली लेबल से चल रहा था शराब का खेल, आबकारी विभाग ने किया भांडा फोड़
राजधानी देहरादून में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के एक शातिर नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। मंगलवार देर रात कांवली रोड़ पर आबकारी विभाग की टीम को 10 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, हैरत की बात यह है कि इन शराब की बोतलों पर सेना के नाम पर “फॉर सेल इन डिफेंस ओनली” के फर्जी टैग चिपकाए गए थे। इसी कड़ी में हाथ आए सुराग में आगे छानबीन करते हुए आबकारी विभाग सुबह अधोईवाला पहुंचा, जहां एक मकान को गुप्त गोदाम के रुप में इस्तेमान किया जा रहा था। आबकारी विभाग ने इस मकान से भी 13 पेटी शराब को जब्त किया है, जिन पर वही फर्जी सैन्य लेबल लगे हुए थे। उक्त मामलें में विभाग को यह समझते देर न लगी कि यह पूरा खेल असली शराब को नकली सरकारी लेबल लगाकर बेचने का है।
आबकारी विभाग ने किया भांडा फोड़
वहीं प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि पकड़ी गई शराब एक दम असली है लेकिन, उस पर लगाए गए सरकारी सैन्य लेबल बिल्कुल फर्जी हैं। अधिक जानकारी देते हुए आबकारी आयुक्त ने बताया कि सिंडिकेट उत्तरप्रदेश, मेरठ और अन्य आसपास के क्षेत्रों से शराब मंगवाता था और फिर यहां उन पर नकली सरकार लेबल लगाकर शादी-पार्टियों में महंगे दामों पर बेचता था। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में विभाग ने मौके से वकील अहमद को गिरफ्तार किया है, वहीं विभाग का कहना है कि यह गैंग लंबे समय से सक्रिय था और इस मामले को लेकर आगे भी कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं।





