उत्तराखंड
स्वास्थ्य महानिदेशालय.. उपशाखा चुनाव को लेकर मिनिस्ट्रियल कचारियों में खिंची तलवारें…
उत्तरांचल मेडिकल एडं पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन उत्तराखंड ने आज स्वास्थ्य महानिदेशालय देहरादून में कार्यरत मिनिस्ट्रियल कार्मिको की उपशाखा का गठन किए जाने के लिहाज़ से चुनाव कार्यक्रम रखा गया था पर महानिदेशालय मैं पूर्व से कार्यरत मिनिस्ट्रियल कार्मिकों द्वारा इस चुनाव का बहिष्कार किया गया और उनके द्वारा एक सूत्रीय मांग पर सहमति न होने के कारण चुनाव कार्यक्रम का बहिष्कार किया गया। जिसके उपरांत महानिदेशालय में कार्यरत अन्य मिनिस्ट्रियल कार्मिकों द्वारा भी उक्त प्रस्तावित चुनाव प्रक्रिया को निरस्त किए जाने का समर्थन किया गया। इसके उपरांत चुनाव अधिकारियों द्वारा उक्त प्रस्तावित उप शाखा के गठन के चुनाव को स्थगित कर दिया गया। विरोध करने वालों में उदय कंडारी यंशवंत सजवान सत्यपाल रावत, यशवंत नेगी रवीश राणा प्रमोद नौटियाल, ललित मोहन जोशी एवं महानिदेशालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में कार्यरत समस्त मिनिस्ट्रियल कार्मिक शामिल रहे ।।