उत्तराखण्ड
सीएम धामी की आपदा ग्रसित इलाके पर पैनी नजर, हर विभाग को अलर्ट रहने के फरमान का दिख रहा असर, डॉक्टरों की टीम की गई उत्तरकाशी के लिए रवाना…
देहरादून: उत्तरकाशी में आई आपदा को लेकर शासन-प्रशासन लगातार सक्रिय नजर आ रहा है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के बाद अब स्वास्थ्य महानिदेशालय ने भी आपदा राहत कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से डॉक्टरों की एक विशेष टीम को उत्तरकाशी रवाना करने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने आदेश जारी करते हुए पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों को तुरंत उत्तरकाशी पहुंचने के निर्देश दिए हैं। यह टीम आपदा प्रभावित क्षेत्रों में घायल लोगों को समय रहते चिकित्सा सहायता देने का कार्य करेगी। टीम में डॉ. लोकेश सलूजा (जनरल सर्जन), डॉ. अरविंद सिंह राणा (ऑर्थोपेडिक सर्जन), डॉ. के एस भंडारी (ऑर्थोपेडिक सर्जन), डॉ. अभिषेक नौटियाल (निश्चेतक), और डॉ. पीयूष त्रिपाठी (ईएनटी सर्जन) शामिल हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और आपदा प्रभावित इलाकों का लगातार फीडबैक ले रहे हैं। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने और किसी भी प्रकार की चूक न होने देने के निर्देश दिए हैं।
उत्तरकाशी में हाल ही में हुई भारी बारिश और भूस्खलन से कई क्षेत्रों में तबाही का मंजर बना हुआ है। प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी हैं, वहीं स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की यह टीम भेजी गई है, ताकि घायलों को समय पर इलाज मिल सके और जनहानि को रोका जा सके।
प्रशासन की इस तत्परता से स्पष्ट है कि सरकार आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से गंभीर और सक्रिय है।

