उत्तराखंड
चकराता लोखंडी बर्फबारी 2026: सीजन की दूसरी स्नोफॉल से पर्यटन रौनक लौटी, देवबन सफेद
उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र में मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी के बाद सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई। लोखंडी, देवबन जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में मोटी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई, जिससे प्रकृति का नजारा देखने लायक हो गया। पर्यटक इस बर्फीले को देखने उमड़ पड़े, होटल और गेस्टहाउस फुल हो गए। स्थानीय कारोबारी खुश हैं क्योंकि बाजारों में रौनक लौट आई। किसान और बागवान भी लाभान्वित हुए क्योंकि बर्फ फसल और फलों के लिए अच्छी है।
यह बर्फबारी बुधवार को हुई, जब विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। चकराता, जो हिमालय की तलहटी में बसा है, सर्दियों में स्नो पॉइंट के रूप में मशहूर है। पहली बर्फबारी के बाद यह दूसरी बार है, जिससे पर्यटन सीजन एकदम चरम पर पहुंच गया। सैलानी दिल्ली, हरियाणा, यूपी से आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो वायरल हो रहे। स्थानीय गाइड बुकिंग्स बढ़ीं, स्कीइंग और स्नो ट्रेकिंग का मजा लेने वाले पहुंचे।
बर्फबारी से सड़कें फिसलन भरी हो गईं, इसलिए प्रशासन ने चेन वाहन और सतर्कता बरतने की सलाह दी। पर्यावरण प्रेमी इसे जलवायु परिवर्तन का संकेत मान रहे, लेकिन पर्यटन को बूस्ट मिला। चकराता एसडीएम ने कहा कि ट्रैफिक मैनेजमेंट और सफाई पर काम चल रहा। यह मौसम स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए वरदान साबित हो रहा। भविष्य में और बर्फबारी की संभावना, सतर्क रहें। उत्तराखंड का यह कोना सर्दियों का हॉटस्पॉट बन गया।
जौनसार बावर स्नोफॉल से पर्यटन बूम, किसान खुश
उत्तराखंड के चकराता में बुधवार सुबह काली घटाएं छाईं, निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। दोपहर बाद लोखंडी, कोटी-कानासर, देवबन, मोहिला टॉप, जाड़ी, बनियाना जैसे जौनसार-बावर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जोरदार बर्फबारी शुरू हो गई। देखते ही देखते पूरा इलाका सफेद चादर से ढक गया। यह सीजन की दूसरी बर्फबारी है, पहले 23 जनवरी को हुई थी। स्थानीय रोहन राणा, दिनेश चौहान, निखिलेश चौहान, रमेश चौहान, सुरेश पंवार, कुंवर सिंह राणा ने बताया कि बर्फबारी से सर्दियों का असली मजा आया।
पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी, दिल्ली-एनसीआर से सैलानी उमड़ पड़े। होटल, होमस्टे, रिजॉर्ट फुल, रेस्टोरेंट में भीड़। बाजारों में रौनक लौटी, स्थानीय अर्थव्यवस्था चमक उठी। कारोबारी बोले- यह बूस्ट जरूरी था। किसान-बागवान भी खुश क्योंकि बर्फ फसलों को नमी देगी, गेहूं-अंगूर को फायदा। मौसम विभाग ने सटीक अलर्ट दिया था, आने दिनों ठंड और बर्फबारी जारी रह सकती है। चकराता अब शीत पर्यटन हॉटस्पॉट। सड़कें फिसलन भरीं, प्रशासन ने चेन अनिवार्य की। सोशल मीडिया पर स्नो वीडियो वायरल। पर्यावरण को संतुलित रखें, प्लास्टिक न फेंकें। यह बर्फबारी जलवायु का तोहफा, लेकिन सतर्कता बरतें। जौनसार का सौंदर्य दुनिया देखे।





