उत्तराखण्ड
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने दिया इस्तीफा, भावुक होकर जताई संघ से जुड़ी यादें
देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने सोमवार, 12 मई 2025 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक भावुक बयान जारी करते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा की और संगठन से जुड़े हर साथी को परिवार का सदस्य बताते हुए आभार व्यक्त किया।
बॉबी पंवार ने अपने त्याग पत्र में कहा कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ के साथ बिताया गया संघर्ष का हर एक क्षण उन्हें आजीवन याद रहेगा। उन्होंने कहा कि संघ से जुड़े सभी साथी उनके लिए परिवार जैसे रहे हैं और उन्होंने हमेशा एकजुटता के साथ युवाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है। पंवार ने यह भी कहा कि यह उनके जीवन का भावनात्मक क्षण है, क्योंकि संगठन के साथ उनका जुड़ाव केवल औपचारिक नहीं, बल्कि आत्मीय था।
अपने इस्तीफे में उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि समय के साथ बदलाव जरूरी है और यह प्रकृति का नियम भी है। उन्होंने भरोसा जताया कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ की नई टीम प्रदेश के युवाओं की समस्याओं को पहले से भी ज्यादा प्रभावी तरीके से उठाएगी और उनके हक के लिए संघर्ष जारी रखेगी।
बॉबी पंवार का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब राज्य में बेरोजगारी एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है। उनके नेतृत्व में संघ ने कई बार युवाओं की भर्ती, परीक्षा प्रक्रिया और सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता को लेकर बड़े आंदोलन किए थे। उनके इस कदम को संगठन में संभावित बदलाव और नई दिशा के रूप में देखा जा रहा है।फिलहाल, संघ की ओर से नए अध्यक्ष को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संगठन में नई जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है।

