आबकारी
ऋषिकेश में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 104 पाउच कच्ची शराब पकड़ी गई
ऋषिकेश: प्रदेश में निकाय चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर रोकथाम हेतु आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। 17 जनवरी 2025 को आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट की अगुवाई में ऋषिकेश स्थित टीम ने काशीपुर, उधम सिंह नगर से तस्करी कर लाए जा रहे 104 पाउच कच्ची शराब को पकड़ लिया।
मुखबिर की सूचना पर टीम ने मंशा देवी क्षेत्र के जंगल में घेराबंदी की और अल्टो कार (संख्या UK18E 9331) से तस्करी कर लाए गए शराब के 156 लीटर कच्चे शराब को बरामद किया। हालांकि, इस दौरान आरोपी सुखविंदर सिंह निवासी काशीपुर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया।
इस अभियान में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा, आशीष प्रकाश, अर्जुन सिंह और अन्य स्टाफ सदस्य शामिल रहे। अभियुक्त के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्रवाई की गई है। इस सफलता के साथ ही आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है।