Connect with us

अल्मोड़ा

उत्तराखंड मे एक और दर्दनाक सड़क हादसा, चालक की मृत्यु; अन्य तीन घायल

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर को UK 01 TA 1046 जीप में डंगरखोला निवासी प्रयाग दत्त मिश्रा (50 वर्ष) 3 सवारियों को लेकर द्वाराहाट से नौबाड़ा की ओर रवाना हुए थे, लेकिन काफलानी के निकट वणधार क्षेत्र में जीप अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। इस सड़क हादसे में चालक प्रयाग दत्त गंभीर रुप से घायल हो गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि वाहन सवार नौबाड़ा निवासी अमित पुरोहित तथा डंगरखोला की भगवती देवी व पिंकी घायल हो गई। वहीं सूचना पाते ही पुलिस और स्थानिय लोगों ने शवों को खाई से सड़क पर निकालने का कार्य किया। वाहन सवार भगवती देवी के सिर पर गुम चोट और पिंकी के पिंकी के बाए पैर में चार टांके लगे हैं। जबकि, हादसे में मृत वाहन चालक प्रयाग दत्त के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राजधानी दून में ओवरस्पीडिंग होगी बैन, सड़क-सुरक्षा को लेकर लगाए जाएंगे 59 अत्याधुनिक कैमरे

चलती गाड़ी में बिगड़ा चालक का स्वास्थ्य


प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे के पीछे का कारण चलके वाहने में अचानक प्रयाग दत्त के स्वास्थ्य का बिगड़ना बताया जा रहा है। वहीं हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चढ़ाई पर वाहन की रफ्तार सामान्य ही थी, लेकिन अचानक वाहन चालक प्रयाग दत्त ने दोनों हाथों से अपना सिर पकड़ लिया और तभी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से हटकर खाई में जा गिरा। जिसके बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए और यात्री वाहन से छिटक कर दूर जा गिरे, वहीं मृतक वाहन चालक के परिजनों के अनुसार उन्हें मधुमेह की शिकायत भी थी। हादसे की खबर पाते ही मृतक वाहन चालक प्रयाग दत्त के घर में कोहराम मच गया, सवजन सदमे में हैं जबकि उनकी पत्नी पुष्पा देवी बदहवास हैं। मृतक प्रयाग दत्त का पुत्र दीपक राजकीय पालीटेक्निक द्वाराहाट में मेकेनिकल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष का छात्र है। जबकि पुत्री हेमा डिग्री कालेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही है। सर से पिता का साया उठ जाने के कारण दोनों कभी भावशून्य तो कभी बिलख रहे हैं।

More in अल्मोड़ा

Trending News

Follow Facebook Page