उत्तराखंड
नरेंद्रनगर में बड़ी कामयाबी, 3.45 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल (09 जुलाई 2025): नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में टिहरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को 11.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 3 लाख 45 हजार रुपये आंकी जा रही है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में की गई। कांवड़ मेला और पंचायत चुनावों के मद्देनज़र अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में म0उ0नि0 हेमलता के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुजराड़ा रोड पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक (UK07DC0576) को रोका गया।
बाइक की तलाशी लेने पर पिछली सीट के नीचे से एक पारदर्शी पन्नी में भूरे रंग का पाउडर मिला, जिसे जब ड्रग डिटेक्शन किट से जांचा गया तो वह हेरोइन (स्मैक) निकली। बरामद स्मैक का वजन 11.50 ग्राम पाया गया। आरोपी की पहचान निखिल पुत्र रामू सिंह (निवासी ब्रह्मपुरी, देहरादून) के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 20 वर्ष बताई गई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह स्मैक उसे उसके मोहल्ले के एक युवक महेश (काल्पनिक नाम) ने दी थी, जिसे नरेंद्रनगर के “चाचा-भतीजा मोड़” पर किसी व्यक्ति को देना था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सतेंद्र सिंह, म0उ0नि0 हेमलता, हे0का0 रामकुमार, का0 अवतार व राकेश छावड़ी शामिल रहे।
जनपद पुलिस की यह कार्रवाई पहाड़ी क्षेत्रों में नशे की तस्करी पर कड़ा प्रहार मानी जा रही है।

