Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड का बढ़ा गौरव, शूटिंग बॉल विश्व कप में रुड़की के दो युवा करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

देवभूमि उत्तराखंड का मस्तक खेल जगत में एकबार फिर गर्व से ऊंचा हो गया है। दरअसल, शूटिंग बॉल विश्व कप के लिए उत्तराखंड के रुड़की क्षेत्र के ग्राम बेल्डी निवासी सूरज चौधरी पुत्र श्री जगपाल सिंह और ग्राम शेरपुर खेलमऊ निवासी नवनीत कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह का चयन भारतीय टीम में किया गया है। यह चयन समिति द्वारा 44वीं सीनियर शूटिंग बॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान किया गया।


1 से 3 फरवरी तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित दूसरे शूटिंग बॉल विश्व कप में 15 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा एशियन एवं इंटरनेशनल शूटिंग बॉल फेडरेशन के बैनर तले आयोजित की जा रही है। पूरे देश से चुने गए 12 खिलाड़ियों में उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों का चयन राज्य के खेल इतिहास में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पिछले पाँच वर्षों से दोनों खिलाड़ी लगातार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। चयनित खिलाड़ी सूरज चौधरी ने कहा कि भारतीय टीम में चयन उनके लिए गर्व का विषय है और वे विश्व कप में देश व देवभूमि का नाम रोशन करने की पूरी कोशिश करेंगे। देवभूमि के इन दो लालों ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और लगन से छोटे गांवों से भी अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचा जा सकता है।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page