Connect with us

उत्तराखंड

देहरादून DM सविन बंसल का ऋषिकेश रजिस्ट्रार पर छापा: पाईं अनियमितताएं,लगाई फटकार

जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने ऋषिकेश स्थित सब-रजिस्ट्रार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, वहीं जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से कार्यालय में खलबली मच गई। जिलाधिकारी बंसल के औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सब-रजिस्ट्रार की अनुपस्थिति में ही लिपिक द्वारा विलेखों का निबंधन किया जा रहा था। वहीं जांच में यह भी सामने आया कि औद्योगिक क्षेत्रों में आवासीय दरों पर भूखंडों के छोटे-छोटे टुकड़े कर कई रजिस्ट्रियां की गईं, जिससे करोड़ों रुपये की स्टाम्प चोरी की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा कई मामलों में मूल अभिलेख आवेदकों को वापस नहीं किए गए और वे कार्यालय की अलमारियों में पड़े धूल खा रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित कम्प्यूटर जब्त कराए और कर्मचारियों का पूरा रिकॉर्ड तलब किया है।

यह भी पढ़ें 👉  चकराता लोखंडी बर्फबारी 2026: सीजन की दूसरी स्नोफॉल से पर्यटन रौनक लौटी, देवबन सफेद


वहीं जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े किसी भी कार्य में विभागीय लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा, इसके लिए उत्तरदायी कर्मचारी और व्यवस्था पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिलाधिकारी बंसल ने ऋषिकेश स्थित सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करने और पूरे रिकॉर्ड की विस्तृत जांट कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चंवापत में डीएम के निर्देश के बाद भी नहीं हुआ नोले का कायाकल्प, क्षेत्र वासियों में भारी आक्रोश…अधिकारी बने मूक दर्शक

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page