Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड TET शिक्षक भर्ती 2026: 1100+ सहायक अध्यापकों को धामी ने दिए नियुक्ति पत्र,28K नौकरियां पूरी

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज में आज बुधवार को शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सहायक अध्यापक में नवचयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बतौर अतिथि शिरकत की, वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चयनित अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज लगभग ग्यारह सौ से अधिक सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं, जिसके साथ ही राज्य में कुल नियुक्तियों का आंकड़ा अट्ठाईस हजार से अधिक हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सौरभ बेहड़ ने दोस्तों संग रचा ड्रामा बेनकाब, तमंचा-चाकू बरामद,दोस्त इंद्र नारंग समेत 4 गिरफ्तार


मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में नई नियुक्तियों की यह प्रक्रिया यहीं नहीं रुकेगी बल्कि लगातार जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने युवाओं को योग्यता और मेरिट के आधार पर रोजगार देने, भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बनाए रखने और सख्त नकल विरोधी कानून को इसका मजबूत आधार बताया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल का ऋषिकेश रजिस्ट्रार पर छापा: पाईं अनियमितताएं,लगाई फटकार

कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा विभाग में अब तक लगभग बारह हजार लोगों को नौकरी दी जा चुकी है और आने वाले समय में करीब चार हजार और नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ मेरिट आधारित नियुक्तियां कर रही है और न्यायालयी कारणों से वंचित रह गए अभ्यर्थियों को भी शीघ्र नियुक्ति दी जाएगी।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page