उत्तराखंड
उत्तराखंड नर्सिंग एकता मंच का सीएम आवास कूच, प्रशासन ने बढ़ाए सुरक्षा इंतजामात
उत्तराखंड में बीते लंबे समय से उत्तराखंड नर्सिंग एकता मंच अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है, बीते रोज पहले नर्सिंग एकता मंच ने मांगों को नजरअंदाज किए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री आवास कूच किया था, लेकिन उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा पहले ही रोक दिया गया था। वहीं अब उत्तराखंड नर्सिंग एकता मंच का प्रदर्शन और अधिक उग्र हो चुका है इस कड़ी में नर्सिंग एकता मंच राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए आज मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहा है।
उत्तराखंड नर्सिंग एकता मंच ने आज विरोध के तौर पर सामूहिक मुंडन करने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि बीते कई समय से नर्सिंग स्टाफ उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा को वर्षवार करने, परीक्षा आधारित भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने, 2500 से अधिक पदों पर वर्षवार तरीके से भर्ती करने, उत्तराखंड से बाहर के राज्यों के छात्रों की भर्ती पर रोक लगाने और ओवर एज अभ्यर्थियों को विशेष छूट छूट देने जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। वहीं नर्सिंग एकता मंच द्वारा मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने की सूचना पर प्रशासन ने हालातों का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री आवास के आसपास बैरिकेटिंग लगाकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है।





