Connect with us

उत्तराखंड

हरिद्वार पुलिस-परिवहन संयुक्त कार्रवाई: अनफिट वाहनों पर 2 लाख का संयोजन शुल्क

हरिद्वार में सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आज मंगलवार को हरिद्वार परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने ARTO (प्रवर्तन) नेहा झा के नेतृत्व में हरिद्वार–नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग और सिडकुल क्षेत्र में ओवरलोड और अनफिट वाहनों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान परिवहन विभाग और संभागीय निरीक्षक आनंद वर्धन के नेतृत्व में टीम ने दर्जनों ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाणिज्यिक वाहनों की जांच की।

यह भी पढ़ें 👉  राजधानी में गरजा MDDA का बुलडोजर: सहस्त्रधारा में बहुमंजिला भवन सील

बाइट: नेहा झा, एआरटीओ (प्रवर्तन), हरिद्वार

भविष्य में भी जारी रहेगी चैंकिग अभियान


हरिद्वार परिवहन विभाग और पुलिस की इस संयुक्त को जांच में अधिकतर वाहन अनफिट, ओवरलोड और बिना आवश्यक दस्तावेज़ों के मिले, तो वहीं पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए कुछ चालक तो वाहन छोड़ मौके से ही फरार हो गए। वहीं विभाग ने इस अभियान के दौरान 50 से अधिक वाहनों के चालान काटे, जबकि 5 वाहनों को जब्त भी किया। परिवहन विभाग ने इस कार्रवाई के दौरान 2 लाख रुपये का संयोजन शुल्क तो वसूला ही साथ ही सड़क सुरक्षा को बढ़ाने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाए गए ताकि रात्रि में दृश्यता बढ़े और दुर्घटनाओं में कमी आए। हरिद्वार पुलिस और परिवहन विभाग ने साफ किया है कि भविष्य में भी ऐसे संयुक्त सघन अभियान जारी रहेंगे। वाहन चालकों से अपील है कि नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में प्रशासन का सहयोग दें।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page