Connect with us

उत्तराखंड

अंकिता भंडारी केस में नए मोड़ पर सियासत तेज, पूर्व BJP विधायक ने लगाया AI से फर्जी वीडियो बनाए जाने का आरोप

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में दफ्न हुए राज के टांके अब धीरे-धीरे कर-कर उखड़ने लगे हैं, विपक्ष का लगातार सरकार का घेराव करना ही इस मुद्दे को अब तक सुर्खियों में बनाए हुए है। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है जहां पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की पत्नी के वायरल वीडियो ने उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल ला दिया है। उर्मिला नाम की इस महिला ने वीडियो में अंकिता मर्डर केस में किसी “VVIP गट्टू” का जिक्र कर रही है, जिसके इशारे पर मर्डर हुआ। वहीं अब इस मुद्दे पर भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ का बयान सामने आया है,

नेता सुरेश राठौड़ ने आरोप लगाया है बीते दो दिनों से उनके खिलाफ AI के माध्यम से नकली वीडियो बनाए जा रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। भाजपा पूर्व विधायक का कहना है कि इस प्रकार के वीडियो का सीध मकसद भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करना है, उन्होंने कहा कि इस कथित वीडियो में देश और प्रदेश के नेताओं के नाम लेकर साजिश और षड्यंत्र रचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी गृह क्षेत्र में विभागीय निष्क्रियता, खटीमा बना अवैध शराब का गढ़…आबकारी विभाग नाकाम

भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ का कहना है कि यह सामग्री गैरकानूनी तरीके से तैयार की गई है और इसे उनकी छवि के साथ-साथ भाजपा की छवि को भी धूमिल करने की मंशा से फैलाया जा रहा है। वहीं पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने इस पूरे मामले की फोरेंसिक जांच कराने के साथ-साथ संबंधित मोबाइल फोन को भी अपने कब्जे में लेकर निष्पक्ष जांच करने की मांग करी है, ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले डेढ़ वर्षों से उनके खिलाफ इस तरह की कृत्य लगातार किए जा रहे हैं, जिससे समाज से सनसनी और अराजकता फैलाई जा सके। राठौड़ ने मांग की कि इस मामले में उनके विरुद्ध झूठा प्रचार-प्रसार करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और कड़ी कार्रवाई हो। सुरेश राठौड़ ने कहा कि फोरेंसिक जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और सच्चाई जनता के सामने आएगी

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page