उत्तराखंड
उत्तराखंड में आज बदलेगा मौसम, तापमान में आएगा उछाल….जानिए मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में शुष्कता बरकरार है, जहां दिनभर चटख धूप खिल रही है तो वहीं सुबह और शाम को हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड जीना मुहाल कर रही है। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों का तापमान सामान्य से ऊपर ही दर्ज करा जा रहा है। शुक्रवार को राजधानी देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही धूप चमकती रही, हालांकि, प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से कोहरे का साया भी छाया रहा। वहीं दोपहर को पूरे ही प्रदेश में चटख धूप खिलने से ठंड से राहत महसूस करी गई, वहीं प्रदेश के मैदानी क्षेत्र हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में कहीं-कहीं घने कोहरे की जकड़न में रहे। पहाड़ से मैदान तक शाम को पारे में तेजी से गिरावट दर्ज की गई और सर्द हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी, पर्वतीय क्षेत्रों में रातों का ढलता पारा और मौदानी इलाकों में कोहरे की जद ने सभी का मुहाल कर दिया है।
क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुसार के अनुसार, आज शनिवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों का मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है, तो वहीं कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के भी आसार हैं। मौसम विज्ञान के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज मौसम की मिजाजी करवट देखी दा सकती है। इसके बाद रविवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल व चोटियों पर हल्की वर्षा-हिमपात के आसार हैं। अगले कुछ दिन में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि संभव है।





