Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड में 5 दिसंबर से मौसम बदलेगा करवट, ठंड में होने वाला है भारी इजाफा

उत्तराखंड में मौसम अपनी करवट जल्द बदलने वाला है। मौजूदा समय में प्रदेश के मौसम में शुष्कता बरकरार है, हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार जल्द ही उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि प्रदेश में मौसम अपनी करवट पांच दिसंबर को बदलेगा, हालांकि, पहले यह अनुमान चार दिसंबर के लिए स्पष्ट किया गया था। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पूर्वानुमान है कि आगामी पांच दिसंबर से उत्तराखंड के मौसम में बदलाव के कारण ऊचांई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, लिहाजा यह सूखी ठंड से निजाद दिलाती जरुर नजर आएगी। वहीं राज्य के तीन जिलों में यानी पिथौरागढ़ उत्तरकाशी और चमोली के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार मकर संक्रांति ट्रैफिक प्लान: भारी वाहन बैन, चेक करें रूट-डायवर्जन और पार्किंग


इसके अतिरिक्त 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के भी आसार हैं, वहीं अगले दिन यानी 6 दिसंबर को प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा लेकिन, 7-8 दिसंबर को मौसम एक बार फिर अपनी मिजाजी करवट लेगा। इस कारण पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की पहल: मुक्तेश्वर में बनेगी 400 वाहनों की पार्किंग, पर्यटकों को जाम से मिलेगी राहत

जानिए मौसम का पूर्वानुमान


उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, 4 दिसंबर को संपूर्ण प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह और शाम को पाले की वजह से ठंड खासा परेशान कर सकती है। हालांकि, 5 दिसंबर से मौसम का चक्र बदलेगा जिस कारण हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार स्पष्ट किए गए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मौसम में बदलाव से तापमान में भी गिरावट आएगी और स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाली सूखी ठंड से भी राहत मिलेगी।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page