Connect with us

उत्तराखंड

11 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उत्तराखण्ड में जनसभा को संबोधित…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को ऋषिकेश में जनसभा करेंगे। इसको लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी पीएम मोदी की रैली की पुष्टि की है। भाजपा की ऋषिकेश में रैली के जरिए 23 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश है। साथ ही तीनों गढ़वाल की सीटें टिहरी, गढ़वाल और हरिद्वार इस रैली के जरिए कवर होंगी। बता दें कि पहले पीएम मोदी की रैली हरिद्वार में प्रस्तावित थी। लेकिन अब आईडीपीएल ऋषिकेश में पीएम मोदी की रैली को फाइनल कर दिया गया है। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है। इससे पहले दो अप्रैल को पीएम मोदी ने रुद्रपुर से भाजपा के चुनाव प्रचार का शंखनाद किया था। इस रैली के जरिए भाजपा ने चुनावी शंखनाद किया और एक साथ नैनीताल और अल्मोड़ा सीट को साधने की कोशिश की।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page