उत्तराखंड
स्वास्थ्य में मसाज मेन के किस्से बन रहे चर्चाओं का केंद्र…देहरदून के साथ साथ दिल्ली,पुणे, बेंगलुरु में जमकर कराई जा रही मसाज…
देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का एक मुलाजिम इन दिनों मसाज को लेकर खासा चर्चाओं में है उसके देहरादून से लेकर दिल्ली, पुणे और बेंगलुरु में मसाज के किस्से चर्चाओं में बने हुए हैं दरअसल ट्रेनिंग के नाम पर आए दिन बाहर जाने वाले चर्चित अधिकारी का रसूख इतना बड़ा है कि वह 5 और 7 सितारा होटल में ठहर कर जमकर मसाज का लुफ्त उठाता है।