उत्तराखंड
धर्मनगरी में प्रशासन की पीले पंजे की कार्रवाई, अवैध दरगाह की ध्वस्त
हरिद्वार के पिरान कलियर क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण पर एक बार फिर धामी सरकार की सख्ती देखने को मिली। दरअसल, पिरान कलियर क्षेत्र में उत्तरप्रदेश सिंचाई विभाग और गंगा घाट की सरकारी भूमि पर अवैध रुप से बनाई गई दरगाह पर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन देखने को मिला। यह कार्रवाई रुड़की मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सिंचाई विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में करी गई।
अवैध अतिक्रमन किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं
उपजिलाधिकारी रूड़की ने बताया कि उक्त अवैध निर्माण को लेकर बीते तीन माह से लगातार चेतावनी नोटिस दिए जा रहे थे, लेकिन बावजूद इसके अवैध कब्जा हटाया न गया, लिहाजा मजबूरन प्रशासन को मौके पर पहुंच कर अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई करनी पड़ी। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में तनाव की आशंका जरूर बनी रही, लेकिन पुलिस बल की मुस्तैदी से हालात पूरी तरह नियंत्रण में रहे। प्रशासन का कहना है कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।





