उत्तराखंड
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सैलजा का दून आगमन, पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में करेंगी शिरकत
उत्तराखंड कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा प्रदेश राजनीति के मिजाज और संगठनात्मक गतिविधियों की नब्ज़ टटोलने लंबे समय के बाद आज गुरुवार को राजधानी देहरादून पहुंची। जहां कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारी सैलजा कांग्रेस मुख्यालय में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में उत्तराखंड कार्रकारिणी के गठन के साथ आगामी संगठनात्मक रणनीति पर चर्चा करेंगी।
कुमारी सैलजा कमेटी बैठक में करेंगी शिरकत
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक लेंगी। जिसमें पार्टी नेताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी गठन के बारे में चर्चा करी जाएगी, इसके साथ ही प्रदेश भर में अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग के लिए चल रहे आंदोलन व मनरेगा योजना को समाप्त करने समेत अन्य मुद्दों पर विमर्श किया जाएगा। आपको बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं विधायक प्रीतम सिंह, कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत पार्टी के विधायक व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।





