उत्तराखण्ड
यूकेएसएसएससी में ताबड़तोड़ कार्रवाई.. एसटीएफ ने जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को किया गिरफ्तार..
देहरादून, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक के मामले में एसटीएफ ने जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को गिरफ्तार किया है । अब तक एसटीएफ पेपर लिखकर मामले में 18 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह का कहना है कि लगातार जांच चल रही है । कई जनप्रतिनिधियों के करीबी भी परीक्षा पास कर चुके हैं। एसटीएफ ने उन्हें भी राडार पर रखा हुआ है। उत्तर प्रदेश के नकल माफियाओं के भी लिंक सामने आ रहे हैं उस दिशा में भी एसटीएफ काम कर रही है यह सबसे खास बात है । एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में चार से पांच और बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
उत्तरकाशी के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है फिलहाल जांच चल रही है ऐसे में कुछ बोलने से आकर सिंह ने इंकार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस कांग्रेस के दबाव में काम कर रही है