उत्तराखंड
नियमों का किया उलंघन तो हो जाओ कार्रवाई के लिए तैयार…ड्रग विभाग का कस रहा लगातार शिकंजा…
लगातार ड्रग विभाग चाबुक नियम विरूद्ध दवा विक्रेताओं पर पड़ता जा रहा है गढ़वाल मण्डल के लाइसेंसी अथॉरिटी सुधीर कुमार ने आज 16 दुकानो का निरीक्षण किया ,जिसमे से अनियमितताऐं पाये जाने पर 07 फर्मो के क्रय-विक्रय पर रोक लगाते हुए बंद किया गया साथ ही एक फर्म को सील किया गया एवं कुल 26 संदिग्ध औषधीयों के नमूने गुणवत्ता जांच हेतु लिये गये,निरीक्षण शिमला बाइपास रोड़,धरमावाला,हरबटपुर एवं सेलाकुई क्षेत्रों में किया गया।