उत्तराखंड
मूल निवास को लेकर बन रहा माहौल…पूर्व मंत्री दिनेश धनै व्हीलचेयर पर ही पहुंचे मूल निवास आंदोलन में..
देहरादून। मूल निवास को लेकर शुरू हुए आंदोलन में हर कोई अपने-अपने तरीके से विरोध दर्ज करता हुआ दिखाई दे रहा है पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै आज पैर में तकलीफ होने के चलते व्हीलचेयर पर ही राजधानी देहरादून पहुंच गए जहां उन्होंने मूल निवास को लेकर छिड़े आंदोलन को वक्त की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि जनता जब तक नही जागेगी तब तक सरकार भी नही सुनेगी। उन्होंने कहा कि धन दौलत के बदौलत जिन लोगो के द्वारा यहां का हक मारा गया है अब वक्त आ गया है कि उत्तराखंड के लोगो का हक उन्हें वापस मिले।