Connect with us

उत्तराखंड

नन्दा देवी एक्सप्रेस से चोरी हुआ लैपटॉप जीआरपी देहरादून ने 24 घंटे में किया बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून, 17 जून 2025:
थाना जीआरपी देहरादून पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए नन्दा देवी एक्सप्रेस ट्रेन से चोरी हुए लैपटॉप और अन्य सामान की बरामदगी कर 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में शातिर चोर अतीक अहमद को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, 16 जून को श्री निशान्त सिंह नामक यात्री ने दिल्ली से देहरादून की यात्रा के दौरान ट्रेन से उसका काला बैग चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। बैग में Dell कंपनी का लैपटॉप (कीमत ₹85,000), चार्जर, नकद ₹1500, आधार कार्ड, डेबिट व क्रेडिट कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ,शहरवासियों को मिली नई सौगात

पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड श्रीमती तृप्ति भट्ट के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अतीक अहमद को रेलवे स्टेशन देहरादून से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से चोरी गया लैपटॉप, चार्जर, ₹1000 नकद और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ,शहरवासियों को मिली नई सौगात

पुलिस के अनुसार अतीक अहमद एक शातिर किस्म का अपराधी है और उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र घिल्डियाल, हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह राणा व सुरेश मीणा शामिल रहे।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page