Uncategorized
सराहनीय पहल लावारिस का वारिस बनेगा राज्य वक्फ बोर्ड..
देहरादून। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने एक बार फिर सराहनीय पहल की है उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अब गरीब और लावारिस लाशों को कफन और दफन की व्यवस्था करने जा रहा है जिसको लेकर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पैसों के अभाव में गरीब लोगों को कफन और दफन की व्यवस्था कर्जा मांग कर करनी पड़ती थी लेकिन अब उनके लिए कफन और दफन की व्यवस्था बोर्ड के द्वारा की जाएगी ।।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लावारिस लाशों के लिए भी वक्फ बोर्ड व्यवस्था करेगा जिससे उन्हें कब्रिस्तान में उचित जगह पर दफन किया जा सके।