Connect with us

अल्मोड़ा

उत्तराखंड में न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर तैयारियां तेज, पैक हुए अल्मोड़ा के 25 प्रतिशत होटल

उत्तराखंड में न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर पर्यटकों का आगमन होना शुरु हो चुका है, देश-विदेश के पर्यटक यहां क्रिसमस और नया साल मनाने के लिए आ रहे हैं। इसी क्रम में थर्टी फर्स्ट और क्रिसमस के जश्न को सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में होटल और होम स्टे संचालकों ने तैयारियां शुरू कर दी है, तो वहीं अब तक 25 प्रतिशत तक होटल बुक भी हो चुके हैं। दरअसल, देहरादून और पहाड़ों की रानी मसूरी की तर्ज पर पर्यटक अल्मोड़ा के पर्यटन स्थलों जैसे बिनसर, कसारदेवी, जागेश्वर, रानीखेत, मोरनौला आदि स्थानों पर पुराने साल को विदाई देने और नव वर्ष में हंसी-खुशी प्रवेश करने के लिए यहां पहुंचते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते साल दिसंबर माह में 38 हजार से भी ज्यादा पर्यटकों ने अल्मोड़ा का रुख किया था, लिहाजा इस वर्ष होम स्टे संचालक और होटल कारोबारी अधिक पर्यटकों की आमद को लेकर संभावना जता रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के बदल जाएगा मौसम, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना…बढ़ेगी ठंड


यही कारण भी है कि होटल और होम स्टे संचालकों ने यात्रियों को लुभाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिससे की बाहर से पहुंचे यहां की मनोरम वादियों का आनंद ले सके। आपको बताते चलें कि बीते नवंबर महिने में ही 49123 देशी तथा 424 विदेशी समेत 49 हजार से अधिक पर्यटकों ने अल्मोड़ा का रुख किया।

मल्ला महला का लाइट एंड साउंड शो लूटेगा महफिल


देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए इस बार अच्छी खबर यह है कि इस बार उन्हें अल्मोड़ा के मल्ला महल में पहली बार लाइट एंड साउंड शो का आनंद उठाने को मिलेगा। यही नहीं इस शो के माध्यम से पर्यटक अल्मोड़ा और महल के इतिहास की जानकारी ले पाएंगे। वहीं इस बार अल्मोड़ा में 31 दिसंबर के समय बर्फबारी होने की भी संभावना जताई जा रही है लिहाजा स्थानिय कारोबारियों का मानना है कि इस बार पर्यटकों की आमद में इजाफा देखने को मिलने की भी संभावना है। अल्मोड़ा जिले में वर्तमान समय पर 275 होम स्टे और 300 से अधिक होटल हैं, जिन्हें इस बार अधिक पर्यटकों की आमद से ज्यादा फायदा होगा।

More in अल्मोड़ा

Trending News

Follow Facebook Page