उत्तराखंड
हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में लगे अहिन्दू निषेध के बोर्ड, पारदर्शिता की ओर गंगा सभा का अहम कदम
धर्मनगरी हरिद्वार में अर्द्धकुंभ 2027 की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं, वहीं इन तैयारियों के बीच गैर हिंदू प्रवेश निषेध मामले से माहौल गरमाया हुआ है। हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में गैर-हिंदू प्रवेश निषेध की लगातार उठ रही मांगो के बीच अब श्री गंगा सभा की ओर से हर की पौड़ी और आसपास के प्रमुख घाटों पर अहिंदू प्रवेश निषेध से संबंधित बोर्ड लगा दिए गए हैं। वहीं गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया कि कानून और परंपराओं की जानकारी सार्वजनिक रुप से साझा करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। इससे तीर्थ क्षेत्र की मर्यादा यथावत बनी रहेगी और किसी भी प्रकार का भ्रम या विवाद उत्पन्न न हो सके।
पारदर्शिता की ओर अहम कदम
गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि कानून और बुनियादी जानकारी प्राप्त करना हर नागरिक का हक है और यह प्रमाणिकता के लिए भी आवश्यक है। बीते सप्ताह में सामने आई कुछ घटनाओं के बाद इस आवश्यक्ता को महसूस किया गया कि जागरुकता और पारदर्शिता की कमी के चलते गलतफहमियां खासा बढ़ रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि गंगा घाट क्षेत्रों में लगाए गए बोर्ड का उद्देश्य प्रमाणिकता और पारदर्शिता लाना है, ताकि पर्यटक और श्रद्घालू भी नियमों से अवगत हो सकें। इससे न सिर्फ पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि कुंभ क्षेत्र में शांति व्यवस्था और धार्मिक गरिमा दोनों बरकरार रह सकेंगी।





