Connect with us

उत्तराखंड

नव वर्ष संकल्प: धामी सरकार चहुमुखी विकास पर फोकस, जनकल्याण योजनाएं तेज

उत्तराखंड की धामी सरकार राज्य के विकास और उन्नति के लिए निरंतर प्रयास करती आ रही है। वहीं नव वर्ष में नईं योजनाओं और चहुमुखी विकास के संदर्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2026 उत्तराखंड के लिए निर्णायक और विकासोन्मुख वर्ष होगा। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि बीते सालों में राज्य सरकार द्वारा शुरु करी गई अनेक योजनाओं को आगे बढ़ाया गया है, इसके साथ ही नई योजनाओं को भी रफ्तार दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बनाई गई इन सभी योजनाओं का उद्देश्य आमजन के कल्याण, राज्य के समग्र विकास और उत्तराखंड को उन्नति की राह पर आगे ले जाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि जिन योजनाओं का शिलान्यास हो चुका है, उन्हें हर हाल में समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बदलता मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट रुप से कहा कि विकास कार्यों में शुद्धता, पारदर्शिता और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री के अनुसार, अधूरी योजनाओं को पूरा कर जनता तक उनका वास्तविक लाभ पहुंचाना ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है। वर्ष 2026 में राज्य को विकास के शिखर पर पहुंचाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page