Connect with us

अवैध निर्माण

MDDA की अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी, नियमों से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) द्वारा प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत राजधानी देहरादून समेत ऋषिकेश, विकासनगर, शिमला बाईपास और आसपास के कई इलाकों में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण और सीलिंग जैसे अभियान बीते दिनों से लगातार जारी है। बीते मंगलवार को प्राधिकरण ने छरबा इंटर कॉलेज रोड स्थित मधुकर जोशी द्वारा लगभग 50 से 60 बीघा भूमि में की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर बड़ी ध्वस्तीकरण कार्रवाई अमल में लाई। इस प्रकरण में प्राधिकरण ने अवैध रूप से काटी गई सड़कों और गैर-कानूनी रूप से विकसित हो रहे प्लॉटों को ध्वस्त कर दिया। उक्त कार्रवाई के दौरान पर्याप्त पुलिस बल समेत अवर अभियंता सिद्धार्थ सेमवाल, अमन पाल, सुपरवाइजर टीम मौजूद रहे।

इसी कड़ी में MDDA प्राधिकरण ने शिमला बाईपास रोड स्थित बालाजी एन्क्लेव में दो अलग-अलग अवैध निर्माणों को सील किया, तो वहीं शौकीन द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण पर प्राधिकरण की टीम ने सीलिंग की कार्रवाई पूरी की। जबकि, जुल्फी एवं अन्य द्वारा किए गए अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई करते हुए भवनों को सील किया गया। यह संपूर्ण कार्रवाई संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के निर्देशों पर सहायक अभियंता विजय रावत, अवर अभियंता जितेंद्र सिंह एवं सुपरवाइजरों की टीम द्वारा संपन्न की गई।

यह भी पढ़ें 👉  एक अध्यापिका और 34 नौनिहाल, जिलाधिकारी के आदेश पर मात्र 24 घंटे में नई नियुक्ति

प्राधिकरण और जन सहयोग से रोका जाएगा अवैध निर्माण


MDDA उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कड़े स्वर में स्पष्ट किया कि प्राधिकरण शहर के नियोजित विकास के लिए कड़ाई से कार्य कर रहा है और अवैध कॉलोनाइज़र, अनाधिकृत निर्माणकर्ता और बिना अनुमति भूमि काटने वालों पर निरंतर सख्त कार्रवाई इसी प्रकार जारी रहेगी। उपाध्यक्ष तिवारी ने जनता से अपील करते हुए निर्माण से पूर्व समझदारी और सतर्कता बरतने की अपील करी है। उन्होंने कहा कि जनता किसी भी प्रकार की प्लॉटिंग या निर्माण शुरू करने से पूर्व प्राधिकरण से आवश्यक अनुमति अवश्य प्राप्त करे, जिससे उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की जटिलता का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त नागरिक किसी भी भूखंड या प्लॉट खरीदने से पहले एक बार नागरिक प्राधिकरण की वेबसाइट या कार्यालय से उसकी वैधता अवश्य जांच लें, साथ ही यदि कहीं भी अवैध प्लॉटिंग या बिना स्वीकृति निर्माण दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत एमडीडीए को दें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानव–वन्यजीव संघर्ष लगातार जारी, स्कूली बच्चों पर मंडरा रहा खौफनाक खतरा

मास्टर प्लान के अनुरूप होगा सतत शहरी विकास


मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण सचिव मोहन सिंह बर्निया ने कहा कि प्राधिकरण की प्राथमिकता देहरादून में नियम-सम्मत निर्माण को प्रोत्साहित करना और अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगाना है। सचिव बर्निया ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा राजधानी के लिए नियत मास्टर प्लान को ध्यान में रखते हुए सभी निर्माण गतिविधियों की निरंतर सतत निगरानी करी जा रही है। वहीं, सचिव ने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार के अनाधिकृत निर्माण, अवैध प्लॉटिंग या नियम-विरुद्ध गतिविधि में शामिल व्यक्तियों पर ध्वस्तीकरण, सीलिंग सहित नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि MDDA की टीमें प्रतिदिन क्षेत्रीय निरीक्षण कर रही हैं और नियमों के उल्लंघन की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा रही है, जो लगातार जारी रहेगी।

More in अवैध निर्माण

Trending News

Follow Facebook Page