Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल के संकेत, जल्द जारी हो सकती है लिस्ट..

देहरादून। उत्तराखंड की नौकरशाही में बड़े स्तर पर फेरबदल की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद जिलाधिकारियों सहित सचिव और अपर सचिव स्तर के अधिकारियों के विभागों में व्यापक बदलाव कर सकती है। इसको लेकर शासन के गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

सूत्रों की मानें तो सरकार कई जिलों के जिलाधिकारियों को बदलने के साथ-साथ शासन में अहम पदों पर तैनात अधिकारियों के विभागों में भी बदलाव करने की योजना बना रही है। खासकर, वे अधिकारी जो लंबे समय से एक ही विभाग में कार्यरत हैं, उन्हें नई जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अधिकारियों की आपसी गुटबाजी से सिस्टम पर उठ रहे सवाल....

इस फेरबदल को लेकर प्रशासनिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ अधिकारियों को अहम विभागों की जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है, वहीं कुछ को अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण पदों पर भेजा जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली हिमस्खलन: 54 मजदूरों का रेस्क्यू पूरा, 8 की मौत की पुष्टि

माना जा रहा है कि सरकार आगामी विकास योजनाओं और सुशासन की रणनीति को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव करने जा रही है। बड़े स्तर पर होने वाले इस फेरबदल को लेकर अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं और संभावित तबादलों को लेकर अटकलों का दौर जारी है। अब सबकी निगाहें सरकार की ओर टिकी हैं कि आखिर कब और किस स्तर पर यह बदलाव किया जाएगा।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page