उत्तराखंड
फिट उत्तराखण्ड” मिशन को सफल बनाने की दिशा में कुमायूँ पुलिस की प्रभावी पहल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल “फिट उत्तराखण्ड” को साकार करने के उद्देश्य से कुमायूँ रेंज की पुलिस ने एक ठोस कदम उठाया है। पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने सभी जनपद प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पुलिस कर्मियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु विशेष कार्ययोजना पर कार्य करें।
इसके तहत प्रत्येक जिले में प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) को पुलिस स्वास्थ्य कल्याण अधिकारी नामित किया गया है। मोटापा, उच्च रक्तचाप और शुगर जैसी बीमारियों से ग्रसित कार्मिकों की पहचान कर उनकी प्रत्येक शुक्रवार की परेड में उपस्थिति अनिवार्य की जाएगी। इनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा और पोषण विशेषज्ञों से उचित परामर्श दिलवाया जाएगा, जिससे उनकी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आ सके।
गंभीर बीमारियों से पीड़ित कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर अवकाश प्रदान करने, अच्छे चिकित्सालयों में रेफर करने और समय पर वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक (लाईन) को निर्देशित किया गया है कि वे ऐसे कार्मिकों के परिजनों से नियमित संपर्क बनाए रखें और उनकी समस्याओं का समाधान करें।
आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल एक स्वस्थ पुलिस बल तैयार करना है, बल्कि उत्तराखण्ड पुलिस में संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व की भावना को भी प्रबल करना है।

