उत्तराखंड
उत्तराखंड के औली में भारी बर्फबारी: रास्ते बंद लेकिन पर्यटन बूम, फन स्की और स्नोमैन का मजा
उत्तराखंड में मौसम ने अपनी करवट पूरी तरह से बदल ली है, जहां जनवरी माह के मध्य तक मौसम शुष्क बना हुआ था और प्रदेश में सूखी ठंड परेशान कर रही थी तो वहीं अब माह के अंत में संपूर्ण प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का चक्र शुरु हो चुका है। इस कड़ी में मौसम विज्ञान केंद्र का मंगलवार को लेकर जारी किया गया पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ और दोपहर 12 बजे के बाद मौसम ने अपनी करवट बदली। वहीं उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में बुधवार सुबह भारी बर्फबारी भी देखने को मिली, हालांकि, इस बर्फबारी ने क्षेत्र के पर्यटन कारोबार को नई ऊर्जा दी है।
जबकि, मंगलवार रात भर चमोली के निचले हिस्सों में बारिश जारी रही, तो वहीं जिले में स्थित औली, बदरीनाथ और हेमकुंड सहित चोटियों में बर्फबारी हुई। वहीं जिले में भारी बर्फबारी के कारण जोशीमठ–औली मोटर मार्ग, जोशीमठ–मलारी–नीति मोटर मार्ग और चोपता मोटर मार्ग बंद हो गए हैं।
स्कीइंग और बर्फ खेलों से गुलजार हिमालयी पर्यटन स्थल
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली हालिया बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार हो गया है। चमोली जिले में मंद पड़े पर्यटन कारोबार को नई जान मिली है, जहां प्रतिदिन तीन हजार से अधिक सैलानी चमोली के आकर्षक स्थलों पर पहुंच रहे हैं। औली की चोटियां बर्फ से लकदक हैं और बर्फबारी का दौर जारी है। सफेद चादर ओढ़े यह हिमक्रीड़ा स्थल पर्यटकों का सबसे पसंदीदा स्पॉट बन गया है। साफ मौसम में धूप का मजा लेते हुए सैलानी फन स्की कर रहे हैं, स्नो मैन बना रहे हैं और इन मनमोहक नजारों को कैमरे में कैद कर रहे हैं। बच्चे-बड़े सभी बर्फ के साथ अठखेलियां खेलकर अपनी यात्रा को यादगार बना रहे हैं।
उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन में स्की ढलानों पर रौनक छाई हुई है, जिससे स्थानीय व्यापारियों के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई है। पर्यटक औली की प्राकृतिक सुंदरता का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। यदि आप सर्दियों की छुट्टियां मनाने की योजना बना रहे हैं, तो औली बर्फबारी 2026 का शानदार मौका न छोड़ें। चमोली पर्यटन विभाग भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रहा है। पिछले पांच दिनों में 20 करोड़ से अधिक का पर्यटन कारोबार होने का अनुमान है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला है।





