उत्तराखंड
श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा देहरादून स्थित गुरुद्वारा गोविंद नगर, रेसकोर्स में बुधवार देर शाम तक श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सैकड़ों कांग्रेसजनों के साथ क्षेत्र के लोगों ने भी विशेष कीर्तन समागम में शामिल होकर उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। समागम में भाई करन सिंह जी, भाई मनजीत सिंह मीत और क्षेत्र की कई महिलाओं ने गुरबाणी का गायन किया। कथा वाचक भाई बलविंदर सिंह (स्वीटी) ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और उनके आदर्श व बलिदान के महत्व को संगत के सामने सरल और भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। वहीं सभी श्रद्धालु गुरबाणी और कथा का रस लेकर गहरे भाव से जुड़े नजर आए। कार्यक्र के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और एआईसीसी सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने निर्णय लिया कि इस पावन अवसर पर कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता किसी भी औपचारिकता ने नहीं पड़ेगा और न ही किसी प्रकार का भाषण या राजनीतिक टिप्पणी करी जाएगी। गुरु तेग बहादुर जी की शहादत दिवस के इस पावन अवसर पर सभी केवल गुरबाणी श्रवण करेंगे, गुरु के विचारों का अनुसरण करेंगे और गुरु के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करते हुए एक नई मिसाल पेश करेंगे।

कार्यक्रम संयोजक अमरजीत सिंह ने सभी कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और गुरुद्वारा गोविंद नगर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बलबीर सिंह साहनी तथा विशेष सहयोग के लिए जसविंदर सिंह गोगी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, एआईसीसी सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल, करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक राजकुमार, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, कोषाध्यक्ष आर्येंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर, देहरादून महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी, परवादून अध्यक्ष मोहित उनियाल, पछुवादून अध्यक्ष संजय किशोर, देहरादून मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल, वरिष्ठ नेता अभिनव थापर, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, श्री पूरन सिंह रावत, श्री नरेशानंद नौटियाल, श्रीमती सुनीता प्रकाश श्रीमती शिवानी थापियल, श्री ताज सिंह, श्री जगदीश धीमान, जसविंदर सिंह मोठी, श्री मोहन काला, श्री ललित भद्री, श्री विनोद चौहान, श्री गुरुनैन सिंह साथ ही देहरादून बार काउंसिल के अधिवक्तागण और देहरादून के विभिन्न गुरुद्वारों के अध्यक्षगण उपस्थित रहे।





