उत्तराखंड
ऋषिकेश AIIMS में हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस प्रशिक्षण, राज्यपाल ने की शिरकत
ऋषिकेश AIIMS में आज 3 दिसंबर बुधवार को हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस (HEMS) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए इसे उत्तराखण्ड जैसे पर्वतीय राज्य के लिए “जीवनरक्षक पहल” बताया। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि फ्रेंच एकेडमी ऑफ मेडिसिन और एयरबस फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, तकनीशियन और पायलट उच्च स्तरीय आपातकालीन चिकित्सा प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। राज्यपाल ने आगे कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में ‘गोल्डन आवर’ के भीतर उपचार पहुँचना सबसे बड़ी चुनौती है, ऐसे में हेलीकॉप्टर मेडिकल सर्विस राज्य के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने हवाई उपचार को जटिल प्रक्रिया बताते हुए कहा कि प्रशिक्षित दल भविष्य में अनगिनत जानें बचाने में सक्षम होगा।
हवाई उपचार साबित होगा “संजीवनी”
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने हवाई उपचार को जटिल प्रक्रिया बताते हुए कहा कि भविष्य में प्रशिक्षित दल अनगिनत जानें बचाने में सक्षम होगा। इसके साथ ही राज्यपाल ने AI आधारित रोग निदान, ड्रोन से दवा आपूर्ति, टेलीमेडिसिन और हेली एंबुलेंस को उत्तराखंड के स्वास्थ्य तंत्र का भविष्य करार दिया। उन्होंने कहा कि AIIMS ऋषिकेश द्वारा ‘प्रोजेक्ट संजीवनी’ के तहत निःशुल्क हेलीकॉप्टर मेडिकल सर्विस शुरू करने को “मानवता की सच्ची सेवा” बताया। राज्यपाल ने केंद्र व राज्य सरकार तथा अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के सहयोग की सराहना की।





