Connect with us

अवैध निर्माण

राजधानी में गरजा MDDA का बुलडोजर: सहस्त्रधारा में बहुमंजिला भवन सील

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने अवैध निर्माणों पर सख्ती बरती है। सहस्त्रधारा रोड क्षेत्र में बिना नक्शा स्वीकृति के बन रहे दो बड़े निर्माणों को सील कर दिया गया। MDDA के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान नियम तोड़ने वाले भवनों का पता लगाया और नोटिस देने के बाद कार्रवाई की। प्राधिकरण सचिव बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा। यह कदम शहर के नियोजित विकास, जनसुरक्षा और सुव्यवस्थित विस्तार के लिए जरूरी है। MDDA ने साफ किया कि आगे भी ऐसी अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

इस कार्रवाई के अंतर्गत कैलाशवीर सिंह द्वारा गंगा इन्क्लेव, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में किए गए अवैध बहुमंज़िला निर्माण को सील किया गया। इसके साथ ही भरत सिंह द्वारा कुलहान, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में किए गए अवैध व्यवसायिक निर्माण पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गई। इन दोनों ही मामलों में निर्माण बिना वैध स्वीकृति के तथा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत पाया गया। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि अवैध निर्माण शहर की आधारभूत संरचना, यातायात व्यवस्था, पर्यावरण संतुलन और आपदा प्रबंधन के लिए गंभीर चुनौती बनते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्राधिकरण का उद्देश्य दंडात्मक कार्रवाई नहीं, बल्कि सुनियोजित और नियमबद्ध विकास सुनिश्चित करना है। बावजूद इसके, यदि कोई व्यक्ति नियमों की अनदेखी करता है तो उसके विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी। आने वाले समय में भी ऐसे अवैध निर्माणों के विरुद्ध अभियान और तेज़ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य वित्त अनियमितता:16 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का अनिश्चितकालीन धरना..टेंडर प्रक्रिया पर सवाल

अवैध निर्माण सीलिंग पर मोहन सिंह बर्निया की अपील


एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि सहस्त्रधारा रोड पर हुई सीलिंग कार्रवाई पूरी तरह नियमों के अनुसार और संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेशों पर की गई। प्राधिकरण भवन मालिकों को पहले नोटिस देता है, लेकिन नियम तोड़ने पर कार्रवाई जरूरी हो जाती है। सचिव ने भवन मालिकों और डेवलपर्स से अपील की कि कोई भी निर्माण शुरू करने से पहले एमडीडीए से अनुमति लें। इससे कानूनी पचड़े से बचाव होगा और देहरादून-मसूरी का नियोजित विकास सुनिश्चित होगा। कार्रवाई सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, अवर अभियंता गौरव तोमर और पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से हुई। एमडीडीए ने कहा कि अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान लगातार चलेगा।

More in अवैध निर्माण

Trending News

Follow Facebook Page